जिला अधिवक्ता संघ की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

दुमका : जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को संघ के सभागार में संघ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:24 PM (IST)
जिला अधिवक्ता संघ की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
जिला अधिवक्ता संघ की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

दुमका : जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को संघ के सभागार में संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के महासचिव राघवेंद्र नाथ पांडेय ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्णयानुसार अधिवक्ताओं के लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा, वकील प्रतिनिधि तथा निकायों के अधिकारों को उखाड़ फेंकने के प्रयास कर विरोध और भारत के उच्च शिक्षा आयोग के ड्राफ्ट विधयेक 2018 एवं एडवोकेट एक्ट 1961 की धारा 34 का विरोध, संघ के साथ राज्य सरकारों से बीमा चिकित्सा दावा, पेंशन, छात्रवृत्ति और अन्य कल्याणकारी मांगों के महत्व एवं उनकी आवश्यकता को लेकर जागरूकता अभियान चलाने आदि पारित प्रस्तावों से समिति को अवगत कराया। बैठक में इस प्रस्तावों पर गहन चर्चा कर सर्वसम्मति से छह सूत्री प्रस्ताव पारित किए गए तथा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रस्तावों का पूर्ण समर्थन और अनुमोदन किया गया। बैठक में पारित प्रस्तावों की प्रति बार कांउ¨सल ऑफ इंडिया, झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद, स्थानीय सांसद, प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश एवं उपायुक्त को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। बैठक कामोद नारायण झा, विष्णु रजक, सोमनाथ डे, विभीषण राउत, रामफल लायक, लाला ज्ञान प्रकाश, प्रेमजीत लाल, प्रबीर कुमार दूबे, विभूति भूषण झा, वीणा ¨सह, विद्यापति झा सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी