हमसफर को दुमका से चलाने की मांग

दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Mar 2022 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 25 Mar 2022 06:08 PM (IST)
हमसफर को दुमका से चलाने की मांग
हमसफर को दुमका से चलाने की मांग

हमसफर को दुमका से चलाने की मांग

फोटो : 013

---------------

जागरण संवाददाता, दुमका : दुमका सांसद सुनील सोरेन ने शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर दुमका और जामताड़ा में रेलवे सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की है। मुलाकात के दौरान सुनील सोरेन ने केंद्रीय मंत्री को दुमका समंत संताल परगना की भौगोलिक, सामाजिक व आर्थिक परिस्थितियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस इलाके में समग्र विकास के लिए रेल आवागमन की सुविधाएं अहम हैं। कहा कि दुमका झारखंड की उपराजधानी है और संताल परगना प्रमंडल का मुख्यालय भी। इस लिहाज से यहां रेल सुविधाओं की काफी कमी है । खासतौर पर दुमका से नई दिल्ली जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। सांसद ने रेल मंत्री से कहा कि हाल ही में रेलवे लाइन की सुविधा से जुड़ा गोड्डा से हमसफर एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए चल रही है। अगर इस ट्रेन का विस्तार दुमका तक कर दिया जाए तो दुमका और आसपास के जिलों के लिए पटना और नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध हो जाएगी। इससे इस क्षेत्र के लोगों की चिर-परिचित मांग पूरी हो जाएगी। साथ ही यह इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में यह काफी सहायक साबित होगा। सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र जामताड़ा के लिए भी यह मांग रखी कि जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड से पश्चिम बंगाल के चितरंजन को जोड़ने वाली खड़ीमाटी ब्रिज का निर्माण कराने की मांगी की। इस संबंध में उन्होंने रेल मंत्री से कहा कि वर्ष 1998 में चितरंजन से जुड़ने के लिए जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड में खड़ीमाटी ब्रिज का निर्माण हुआ था। इस पुल की चौड़ाई कम है और सिर्फ दो पहिया वाहन पदयात्री और साइकिल को पार करने की व्यवस्था है। वर्ष 2000 में भारी वर्षा के कारण पुल ध्वस्त हो गया था। बाद में पुल मरम्मत कर चालू करा दिया गया फिर 2021 में भारी वर्षा कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स के अधीन आने वाला यह पुल इस क्षेत्र के लिए लाइफलाइन है । 150 गांव के ग्रामीण इस पुल को पार कर चितरंजन आते-जाते हैं। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि एक अन्य 20 फुट चौड़ा नया समांतर पुल का निर्माण हो ताकि इस क्षेत्र की जनता को आने जाने में कोई परेशानी न हो । सांसद ने कहा कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने उनकी मांगों को यथाशीघ्र सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी