मतगणना स्थल पर आवश्यक सुविधा बहाल करें : डीसी

दुमका दुमका में 19 मई को मतदान के बाद 23 मई को होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए शनिवार को उपायुक्त मुकेश कुमार ने इंजीनियरिग कॉलेज का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 06:51 PM (IST)
मतगणना स्थल पर आवश्यक सुविधा बहाल करें : डीसी
मतगणना स्थल पर आवश्यक सुविधा बहाल करें : डीसी

दुमका : दुमका में 19 मई को मतदान के बाद 23 मई को होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए शनिवार को उपायुक्त मुकेश कुमार ने इंजीनियरिग कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। कहा कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सारी व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाए। इंजीनियरिग कॉलेज के सभी भवनों एवं हॉल का निरीक्षण किया। कहा कि मतगणना केंद्र पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। ईवीएम की सुरक्षा के लिए भवन को पूरी तरह से कवर किया जाए। मतगणना केंद्र पर सभी जरूरी मूलभूत सुविधा होने चाहिए। इस कार्य में किसी तरह की उदासीनता बर्दाश्त नहीं होगी। संबंधित अधिकारी को बेरीकेटिग की व्यवस्था की जाए। मतगणना केंद्र के पहुंच पथ को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, निदेशक एनईपी विनय कुमार सिकू, उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा व अंचल अधिकारी दुमका सागरी बराल उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी