मकचन काली की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन

बासुकीनाथ : बासुकीनाथ मंदिर के पूर्वी द्वार पर स्थित मकचन काली मंदिर में माता काली की स्थापित प्रतिमा का बीती रात धूमधाम से विसर्जन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 04:33 PM (IST)
मकचन काली की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन
मकचन काली की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन

बासुकीनाथ : बासुकीनाथ मंदिर के पूर्वी द्वार पर स्थित मकचन काली मंदिर में माता काली की स्थापित प्रतिमा का बीती रात धूमधाम से विसर्जन किया गया। पूजा के सफल आयोजन में मशानी बाबा, जयकृष्ण झा, नरेश पंडा, नागर पंडा, शंकर साह, प्रदीप कुमार, आशुतोष झा, बबलू साह, गुलाब राव, मुन्नी देवी, राजू बाबा, योगेंद्र बाबा, लालू बाबा, बादल दे, समरूआ, लखीचंद सहित दर्जनों भक्तों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी