झाड़ी-जंगल की जमीन पर पीएम आवास स्वीकृत

रानीश्वर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के नाम पर संताल परगना काश्तकारी कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। बिचौलियों के साथ पंचायत प्रतिनिधि जनसेवक पंचायत सचिव की मिलीभगत है। झाड़ी जंगल का जमीन एवं वन विभाग की जमीन पर पीएम आवास का निर्माण कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 06:15 AM (IST)
झाड़ी-जंगल की जमीन पर पीएम आवास स्वीकृत
झाड़ी-जंगल की जमीन पर पीएम आवास स्वीकृत

रानीश्वर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के नाम पर संताल परगना काश्तकारी कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। बिचौलियों के साथ पंचायत प्रतिनिधि, जनसेवक, पंचायत सचिव की मिलीभगत है। झाड़ी, जंगल का जमीन एवं वन विभाग की जमीन पर पीएम आवास का निर्माण कराया जा रहा है। सादीपुर का कुछ भू-भाग सेटेलमेंट रिकार्ड में जंगल दर्ज है। इसी जमीन पर अस्पताल निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण के लिए अंचल अधिकारी ने जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था। जिला प्रशासन की ओर से झाड़ी जंगल की जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। दूसरी ओर प्रखंड प्रशासन ने उस जमीन पर एक दर्जन पीएम आवास योजना निर्माण की स्वीकृति दे दिया है। पीएम आवास योजना के नोडल अधिकारी अनंत भंडारी से प्रतिक्रिया जानने पर रटा रटाया जवाब दिया जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी