चैती छठ से पहले साफ होगा तालाब : श्वेता

दुमका चैती छठ को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा ने सिदो-कान्हू चौक स्थित बड़ा बांध तालाब का जायजा लिया। अध्यक्ष पूजा समिति के सदस्यों से भी मिली और तालाब की साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 04:06 PM (IST)
चैती छठ से पहले साफ होगा तालाब : श्वेता
चैती छठ से पहले साफ होगा तालाब : श्वेता

दुमका : चैती छठ को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा ने सिदो-कान्हू चौक स्थित बड़ा बांध तालाब का जायजा लिया। अध्यक्ष पूजा समिति के सदस्यों से भी मिली और तालाब की साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली। समिति सदस्यों ने तालाब में व्यापक स्तर पर गंदगी है। साफ-सफाई के लिए नगर परिषद से कम मजदूर दिए जाते हैं, जिस कारण तालाब की अच्छी तरह से सफाई नहीं हो पा रही है। सदस्यों ने तालाब की बेहतर तरीके से साफ-सफाई की मांग की। अध्यक्ष ने समिति सदस्यों को भरोसा दिया कि बड़ा बांध तालाब की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़े। तालाब की बेहतर ढंग से सफाई हो, इसके लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अध्यक्ष ने सीढ़ीघाट की अच्छी तरह से सफाई करवाने की बात कही। मौके पर वार्ड पार्षद दीपक स्वर्णकार, कौशलेंद्र कुमार, समिति के अध्यक्ष उत्तम कुमार गुड्डू, सपन साह, राम मंडल व सफाई ठेकेदार आरएन चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी