दुमका में रिश्वत लेते पंचायत सचिव को एसीबी टीम ने दबोचा

दुमका : रामगढ़ ब्लाक का पंचायत सचिव जुगल किशोर शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 02:03 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 02:03 PM (IST)
दुमका में रिश्वत लेते पंचायत सचिव को एसीबी टीम ने दबोचा
दुमका में रिश्वत लेते पंचायत सचिव को एसीबी टीम ने दबोचा

दुमका : रामगढ़ ब्लाक का पंचायत सचिव जुगल किशोर शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के हत्थे चढ़ गया। वह नाला निर्माण योजना के अंतिम बिल भुगतान के लिए एक लाभुक से तीन हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।

बताते हैं कि क्षेत्र के ही लाभुक मदन मोहन शाह ने 14 वें वित्त आयोग की वित्तीय वर्ष 2016-17 की योजना में एक नाला निर्माण किया है। 81 हजार रुपये की इस योजना से बने नाला के अंतिम बिल का भुगतान लटका हुआ है। मदन मोहन पंचायत सचिव से नाला निर्माण बिल भुगतान कराने का अनुरोध कर रहा था। बावजूद बिल भुगतान विपत्र आगे बढ़ाने के लिए पंचायत सचिव उनसे तीन हजार रुपये की रकम मांग रहा था। अंतत: मदन मोहन ने मामले की जानकारी दुमका में एसीबी अधिकारियों को दी। एसीबी सूचना पाते ही सक्रिय हो गई। एसीबी टीम ने जाल बिछाया। मदन से कहा गया कि वह रिश्वत देने की हामी भर दे। मदन ने जुगल किशोर से बात की। उसने मदन को ठाड़ीडीह पंचायत भवन में बुलाया। यहां जब मदन पंचायत सचिव जुगल को तीन हजार रुपये दे रहा था तभी एसीबी टीम ने उसे पकड़ लिया। टीम उससे पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी