महाअष्टमी पर मां के दर्शन को उमड़ा सैलाब

रामगढ़ महाअष्टमी के दिन रविवार को रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न जगहों पर आयोजित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड के प्रसिद्ध भालसुमर दुर्गामंदिर में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। यहां पर पूरा दिन श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। मंदिर के पास ही दुकान लगाने के कारण श्रद्धालुओं को चलने में काफी कठिनाई हुई। मुख्य मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से समिति सदस्यों को काफी कठिनाई का मना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 05:36 PM (IST)
महाअष्टमी पर मां के दर्शन को उमड़ा सैलाब
महाअष्टमी पर मां के दर्शन को उमड़ा सैलाब

रामगढ़ : महाअष्टमी के दिन रविवार को रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न जगहों पर आयोजित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड के प्रसिद्ध भालसुमर दुर्गामंदिर में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। यहां पर पूरा दिन श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। मंदिर के पास ही दुकान लगाने के कारण श्रद्धालुओं को चलने में काफी कठिनाई हुई। मुख्य मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से समिति सदस्यों को काफी कठिनाई का मना करना पड़ा। मंदिर में महाअष्टमी की आधी रात से ही पाठा की बलि प्रारंभ होगी। भीड़ होने के बाद भी प्रशासन की ओर से पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी जिसके कारण श्रद्धालुओं को पानी के लिए काफी घूमना पड़ा। मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी प्रारंभ हो गई। वहीं संध्या के समय भी आरती के लिए महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। रात में भक्ति जागरण होगा। वहीं बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। ठाड़ीहाट दुर्गा मंदिर में भी महाअष्टमी के दिन आसपास के गांव के काफी श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने को पहुंचे। ठाड़ीहाट में इस वर्ष आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है। इधर प्रखंड के सिंदूरिया, अमड़ापहाड़ी, बंदरजोड़ा, सारमी, गम्हरियाहाट, छोटी रणबहियार, पोड़ैपानी तथा महुबना में भी महाअष्टमी के दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। सभी जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी