ईवीएम की चेकिग के बाद होगा मॉक पोल

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 30 जुलाई को फ‌र्स्ट लेवल चेकिग हो चुकी ईवीएम में मॉक पॉल किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 06:11 AM (IST)
ईवीएम की चेकिग के बाद होगा मॉक पोल
ईवीएम की चेकिग के बाद होगा मॉक पोल

जागरण संवाददाता, दुमका: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 30 जुलाई को फ‌र्स्ट लेवल चेकिग हो चुकी ईवीएम में मॉक पॉल किया जाएगा। इसके लिए 30 बीआरपी और सीआरपी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

चुनाव की तिथि अभी तय नहीं: उपायुक्त ने बताया कि दुमका में उपचुनाव होना है, लेकिन इसकी कोई तिथि घोषित नहीं हुई है। फिलहाल तैयारी चल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीसी बुधवार शाम वेयर हाउस में चल रहे ईवीएम के फ‌र्स्ट लेवल चेकिग (एफएलसी) के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एफएलसी का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप ही किया जाए। इस दौरान जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी