जोगिया गांव में धूमधाम से की गई चैती काली पूजा

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के धोबा पंचायत अंतर्गत जोगिया गांव में स्थित काली मंदिर में मंगलवार को काली च

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Mar 2018 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2018 08:11 PM (IST)
जोगिया गांव में धूमधाम से की गई चैती काली पूजा
जोगिया गांव में धूमधाम से की गई चैती काली पूजा

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के धोबा पंचायत अंतर्गत जोगिया गांव में स्थित काली मंदिर में मंगलवार को काली चैती पूजा का आयोजन किया गया। पूजा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। काली मंदिर के पुजारी बिच्छू राय ने बताया कि यहां पर 100 वर्ष से अधिक समय से काली पूजा की जाती है। पहले यहां पर मिट्टी के ढेर को श्रद्धालु काली मां का रूप मानकर पूजा करते थे। बाद में गांव के समाजसेवी योगेन्द्र प्रसाद भगत के प्रयास से भव्य मंदिर का निर्माण करवाया गया। प्रत्येक साल चैत माह में विशेष काली पूजा का आयोजन किया जाता है। कहते हैं कि जो भी भक्त सच्चे मन से यहां पर मन्नत मांगता है काली मां उनकी मनोकामना को पूर्ण करती हैं। पूजा के दौरान ही स्वयं को बम काली बताते हुए नाचने लगे। आधा घंटा तक नाचने के बाद वह जमीन पर गिर गये। इस दौरान कई पाठा की बलि भी दी गयी।

chat bot
आपका साथी