गांव में प्रवेश से पहले कराना होगा जांच

रामगढ़ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के अमरपुर पंचायत अंतर्गत अमरपुर के ग्रामीणों ने नया तरीका ढूंढ निकाला है। अमरपुर यादव टोला एवं अमरपुर बंगाली टोला में ग्रामीणों द्वारा गांव के बाहर सड़क को बंद कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 05:37 PM (IST)
गांव में प्रवेश से पहले कराना होगा जांच
गांव में प्रवेश से पहले कराना होगा जांच

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के अमरपुर पंचायत अंतर्गत अमरपुर के ग्रामीणों ने नया तरीका ढूंढ निकाला है। अमरपुर यादव टोला एवं अमरपुर बंगाली टोला में ग्रामीणों द्वारा गांव के बाहर सड़क को बंद कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक देश से कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हो जाता है तब तक गांव में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं आ सकता है। गांव में प्रवेश करने से पहले उसकी स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। सड़क पर ट्रैक्टर एवं बांस लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। हालांकि सुबह 10 बजे तक जमकर उल्लंघन किया जाता है। सुबह 5 बजे ही रामगढ़ में चाय की दुकान खुल जाती है। जिसमें काफी भीड़ लगी रहती है। दूध बेचने के आड़ में कई स्टेशनरी दुकान भी खुल जाती है। प्रशासन द्वारा बार-बार माइकिग कराने के बाद भी लोग बेवजह सड़क पर निकल आते हैं।

chat bot
आपका साथी