30 तक भारी बारिश होने की संभावना, कड़ा निर्देश

दुमका जिले में 30 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने स्थिति की भयावहता को देखते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सतर्क रहने का कड़ा निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 07:33 PM (IST)
30 तक भारी बारिश होने की संभावना, कड़ा निर्देश
30 तक भारी बारिश होने की संभावना, कड़ा निर्देश

दुमका : जिले में 30 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने स्थिति की भयावहता को देखते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सतर्क रहने का कड़ा निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की सूचना है कि जिले में 30 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्र में प्रशासनिक सतर्कता बरतें, ताकि तेज बारिश से कम से कम क्षति पहुंचे। क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के अनुरूप तेज बारिश की संभावना को देखकर अपने क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तुरंत जिले के वरीय पदाधिकारी को अवगत करते हुए प्रभावित क्षेत्र में तत्कालिक रूप से उचित सहायता प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

chat bot
आपका साथी