पूर्व राष्ट्रपति की जमीन पर सरकार करे कब्जा : सांसद

दुमका : सांसद निशिकांत दुबे ने खूंटाबांध में देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 03:54 PM (IST)
पूर्व राष्ट्रपति की जमीन पर सरकार करे कब्जा : सांसद
पूर्व राष्ट्रपति की जमीन पर सरकार करे कब्जा : सांसद

दुमका : सांसद निशिकांत दुबे ने खूंटाबांध में देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वार दान में दी गई जमीन को खाली कराकर सरकार के कब्जे में लेने के लिए मंगलवार को उपायुक्त मुकेश कुमार से मुलाकात की और एक आवेदन सौंपा। आवेदन में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने हिम्मत¨सहका परिवार को करीब 19 एकड़ जमीन गरीब और बच्चों के विकास के लिए दी थी। जमीन पर कुछ माफिया के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर रखा है। जमीन जिस उद्देश्य के लिए दान में दी गई थी वह उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। 1949 के एसपीटी एक्ट में प्रावधान है कि जमीन जिस काम के लिए दी गई है, वही काम होना चाहिए। उन्होंने उपायुक्त से कहा कि जमीन को खाली कराकर सरकार अपने कब्जे में ले, नहीं हो पूरी जमीन का अतिक्रमण हो जाएगा। इस पर उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन जमीन के प्रति गंभीर है। इस पर तेजी से काम कराया जाएगा। सारी वैधानिक जानकारी लेकर तत्परता से काम किया जाएगा। यहां बता दें कि इस जमीन पर कांग्रेस पहले से अपना दावा ठोक रही है। इसको लेकर दो साल पहले जमीन की घेराबंदी कराकर चल रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी