अभिभावक प्रतिदिन बच्चों को विश्वविद्यालय भेंजे : डॉ. जैनेंद्र

दुमका : सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में सेमेस्टर दो और चार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 07:43 PM (IST)
अभिभावक प्रतिदिन बच्चों को विश्वविद्यालय भेंजे : डॉ. जैनेंद्र
अभिभावक प्रतिदिन बच्चों को विश्वविद्यालय भेंजे : डॉ. जैनेंद्र

दुमका : सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में सेमेस्टर दो और चार के छात्रों के अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया।

इस मौके पर डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए सेमिनार के उद्देश्यों की जानकारी दी। विभागाध्यक्ष डॉ. जैनेंद्र यादव ने कहा कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी प्रयास करना होगा।

इसके लिए सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित कक्षा के लिए विवि भेजना सुनिश्चित कराएं। डॉ. विजय कुमार ने अभिवावकों से कहा कि वे घर में नियमित रूप से बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें। बच्चों को नियमित रूप से विभाग आने के लिए प्रेरित करें।

इस क्रम में अभिभावकों ने विवि प्रंबधन के इस प्रयास की जमकर सराहना की। कई अभिभावकों ने बस रूट के विस्तार की भी मांग की। कई अभिभावकों ने विभाग में करियर काउंस¨लग एवं स्किल डेवलपमेंट जैसे विषय को भी पाठ्यक्रम में शामिल करने को कहा।

chat bot
आपका साथी