हरहर महादेव के जयकारे से गूंजी नागेश नगरी

बासुकीनाथ श्रावणी मेला के 17वें दिन शुक्रवार को हरहर महादेव एवं बोलबम के गगनभेदी जयकारे के बीच करीब 90 हजार कांवरियों ने बाबा नागेश पर जलाभिषेक किया। इसमें से करीब 80 हजार कांवरियों ने कतारबद्ध होकर जबकि 10 हजार भक्तों ने जलार्पण काउंटर के माध्यम से जलाभिषेक किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 07:40 PM (IST)
हरहर महादेव के जयकारे से गूंजी नागेश नगरी
हरहर महादेव के जयकारे से गूंजी नागेश नगरी

बासुकीनाथ : श्रावणी मेला के 17वें दिन शुक्रवार को हरहर महादेव एवं बोलबम के गगनभेदी जयकारे के बीच करीब 90 हजार कांवरियों ने बाबा नागेश पर जलाभिषेक किया। इसमें से करीब 80 हजार कांवरियों ने कतारबद्ध होकर जबकि 10 हजार भक्तों ने जलार्पण काउंटर के माध्यम से जलाभिषेक किया। बासुकीनाथ के मेला क्षेत्र का चप्पा-चप्पा गेरूवामयी कांवरियों से अटा पड़ा था। आज मेला क्षेत्र में चहुंओर भक्तों की भारी भीड़ दिखी। देर शाम होनेवाले श्रृंगारी पूजन में कुल 11 भक्तों ने श्रृंगार पूजन किया। दिनभर उमस भरी गर्मी के बावजूद शिवभक्तों ने शांतिपूर्वक पूजा अर्चना किया। श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी विष्णुदेव चौधरी, श्रीराम शामद, एसडीपीओ अनिमेष नथानी, बीडीओ सह मंदिर प्रभारी कुंदन कुमार भगत, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी काफी तत्पर दिखे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी