Dumka News: सेंट्रल जेल के मुख्यद्वार पर तैनात संतरी पर फायरिंग, खुली सुरक्षा की पोल

दुमका सेंट्रल जेल में तीन नकाबपोश अपराधियों ने चलाई तीन गोलियां। सीसीटीवी खराब होने की वजह से नहीं हुई रिकार्डिंग। इस हमले में संतरी किसी तरह बच निकला। घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई लेकिन हल्की तस्वीर मिली है। जिसके आधार पर जांच जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 03 Dec 2022 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2022 12:05 AM (IST)
Dumka News: सेंट्रल जेल के मुख्यद्वार पर तैनात संतरी पर फायरिंग, खुली सुरक्षा की पोल
गोली चलने के बाद शुक्रवार की शाम को जेल के सामने दुकान में सीसीटीवी देखते एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षक।

जागरण संवाददाता, दुमका : दुमका स्थित सेंट्रल जेल के मुख्यद्वार पर तैनात एक संतरी पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने तीन गोलियां चलाई। हालांकि, खतरे की आशंका पर वह वहीं बैठ गया और गोलियां दीवार से टकराती चली गईं। इससे वह बाल-बाल बच गया। बहरहाल, अति सुरक्षित माने जाने वाले इस क्षेत्र की बात कौन करें मुख्यद्वार पर हुई फायरिंग ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। और तो और वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरा तक सही नहीं है कि अपराधियों की पहचान की जा सके। लिहाजा अपराधियों को पकड़नें में जेल और स्थानीय पुलिस प्रशासन अंधेरे में तीर मार रही है।

जेल की दीवार पर अपराधियों की चलाई गोली का निशान।  जागरण

बताया गया कि संतरी पलटन मरांडी पौने छह बजे के करीब अपनी ड्यूटी पर तैनात था कि फायरिंग और गालियां देते हुए अपराधी बस स्टैंड की ओर भाग निकले। इधर, घटना के बाद मुख्यद्वार पर मौजूद सीसीटीवी को खंगालने की कोशिश की गई, परंतु उसके खराब रहने से किसी का चेहरा नजर नहीं आ सका। इसके बाद पुलिस ने जेल के सामने एक कंप्यूटर दुकान में जाकर सीसीटीवी खंगाला, लेकिन कैमरे की रेंज कम होने के कारण अपराधियों की हल्की सी झलक नजर आई। बताते चलें गए कि चार दिन पहले ही गैंगेस्टर अमन साव को दुमका शिफ्ट किया गया है। उसे अभी सेल में रखा गया है। अमन का साथी मुस्लिम अंसारी, अमन सिंह और अखिलेश सिंह भी यहीं बंद है। ऐसे में अपराधी कहीं दहशत तो फैलाना नहीं चाह रहे, पंलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। इधर, संतरी ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। आखिर अपराधियों ने उसपर गोली क्यों चलाई, वह स्वयं परेशान है।

chat bot
आपका साथी