तीन दुकानदार समेत तीन पर बिजली चोरी की प्राथमिकी

मसलिया बिजली चोरी की रोकथाम के लिए मसलिया में गठित छापेमारी दल ने चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला थाना में दर्ज कराया है। सहायक अभियंता अवधेश कुमार बख्शी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 05:06 PM (IST)
तीन दुकानदार समेत तीन पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
तीन दुकानदार समेत तीन पर बिजली चोरी की प्राथमिकी

मसलिया : बिजली चोरी की रोकथाम के लिए मसलिया में गठित छापेमारी दल ने चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला थाना में दर्ज कराया है। सहायक अभियंता अवधेश कुमार बख्शी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। दलाही के नवहरि दास पर 5500 रुपया बिजली बिल बकाया था। दलाही गांव के ही खोकन दास बिना मीटर लगाए टोका लगाकर बिजली जला रहा था। ठाड़ी गांव के अशोक मिस्त्री ने 11,163 रुपया बकाया रखा था। विभाग ने बिजली काट दिया था, परन्तु अशोक टोका लगाकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र में बिजली का उपयोग कर रहा था। वहीं आश्रम मोड़ में महेश मिश्र की दुकान में अवैध तरीके से बिजली का उपभोग किया जा रहा था। छापेमारी में सभी पर चोरी का आरोप तय करते हुए अभियंता के बयान पर दस-दस हजार की बिजली क्षतिपूíत दिखाते हुए मसलिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी