नियम तोड़ने वालों से विभाग ने वसूले छह हजार रुपये

जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र रजक के निर्देश पर गुरुवार को विभागीय कर्मियों ने नगर थाना की पुलिस की मदद से थाना के सामने अभियान चलाकर बिना हेलमेट व मास्क के बाइक चलाने वालों से छह हजार रुपये जुर्माना वसूला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:14 PM (IST)
नियम तोड़ने वालों से विभाग ने वसूले छह हजार रुपये
नियम तोड़ने वालों से विभाग ने वसूले छह हजार रुपये

जागरण संवाददाता, दुमका: जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र रजक के निर्देश पर गुरुवार को विभागीय कर्मियों ने नगर थाना की पुलिस की मदद से थाना के सामने अभियान चलाकर बिना हेलमेट व मास्क के बाइक चलाने वालों से छह हजार रुपये जुर्माना वसूला।

परिवहन विभाग के वरीय लिपिक टीएन मिश्रा ने बताया कि लगातार कार्रवाई के बाद भी लोग मास्क व हेलमेट के प्रति गंभीर नहीं है। लोगों को जुर्माना देना मंजूर है, लेकिन नियमों का पालन करना नहीं। गुरुवार को 30 बाइक को रोककर जांच की गई, इसमें अनदेखी करने वालों से छह हजार जुर्माना लेकर रसीद दी गई है। वहीं लोगों को मास्क लगाने की हिदायत देते हुए वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि लगातार इसी तरह से अभियान चलाकर नियमों की अनदेखी करने वालों से जुर्माना लिया जाता रहेगा। अभियान में संदीप कुमार, रोशन, वीरेंद्र, महिला पुलिस पदाधिकारी व छेदी खान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी