जामा में विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी

विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव की तैयारी को लेकर जामा में सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रखंड के सभी बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण भी किया जा रहा है। पर्ची देने के बाद उन्होंने लोगों से मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 05:12 PM (IST)
जामा में विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी
जामा में विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी

चिकनियां : विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव की तैयारी को लेकर जामा में सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रखंड के सभी बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण भी किया जा रहा है। पर्ची देने के बाद उन्होंने लोगों से मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बीडीओ साधुचरण देवगत ने बताया कि मतदान केन्द्र संख्या 232 में बीएलओ मनोज कुमार, 237 में बीएलओ रोहित कुमार, 225 में राजीव कुमार, 183 में मुकेश राय, 201 में मेरी टुडू, 180 में कमलेश्वर थानदार , 227 में असामुल खान, 295 में परमानन्द कुमार सहित सभी बूथों में बीएलओ ने फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण कर दिया है। मतदान हमारा संविधान अधिकार ही नहीं बल्कि सभी मतदाताओं का दायित्व भी है।

समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान अवश्य करे और कहा कि पहले मतदान फिर जलपान। जामा विधानसभा में कुल 116 मतदान केन्द्र है। जिसमें 94406 मतदाता है पुरूष 47256 एवं महिला 47150 है।

chat bot
आपका साथी