देश की संस्कृति को समझें व दूसरों को भी बताएं : डीसी

दुमका : विजयपुर स्थित 35वीं सशस्त्र सीमा बल की ओर से मंगलवार को उग्रवाद प्रभावित तीन जिलों के 30 बच्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2017 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 19 Dec 2017 07:14 PM (IST)
देश की संस्कृति को समझें व दूसरों को भी बताएं : डीसी
देश की संस्कृति को समझें व दूसरों को भी बताएं : डीसी

दुमका : विजयपुर स्थित 35वीं सशस्त्र सीमा बल की ओर से मंगलवार को उग्रवाद प्रभावित तीन जिलों के 30 बच्चों को शैक्षणिक टूर पर रवाना किया गया। उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी बच्चों को पांच दिनों के लिए दिल्ली, जयपुर और आगरा के लिए रवाना किया। सभी बच्चे उग्रवाद प्रभावित दुमका के शिकारीपाड़ा, गोपीकांदर, नारगंज, पाकुड़ के आलूबेड़ा और गोड्डा के सुसनी व सुंदरपहाड़ी के विभिन्न स्कूल में पढ़ते हैं। सभी का सारा खर्च एसएसबी वहन करेगा।

उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि बहुत से ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने राज्य से बाहर कदम नहीं रखा है। ऐसे बच्चों के लिए यह टूर कई मायने में अहम होगा। बच्चे जाकर देख सकेंगे किस तरह से देश तरक्की कर रहा है। तरक्की के रास्ते पर ले जाने वाले भी अपने लोग हैं। एक से एक ऐतिहासिक इमारतों देखने का अवसर मिलेगा। भ्रमण के बाद पता चलेगा कि लोगों के मन में सेना के प्रति जो भ्रांतियों होती हैं, वे कितनी गलत है। जवानों की वजह से हम सभी सुरक्षित हैं। बहुत जानने और समझने का मौका मिलेगा। एसएसबी के द्वितीय कमान ऑफिसर संजय गुप्ता ने बताया कि सभी बच्चों को एसी थ्री टायर से जसीडीह से दिल्ली भेजा गया है। बीस दिसंबर को दिल्ली में एसएसबी का स्थापना दिवस है, उसमें बच्चे शिरकत करेंगे। इसके बाद सभी को पूरी दिल्ली का भ्रमण कराया जाएगा। वहां से आगरा फिर जयपुर ले जाया जाएगा। बच्चों के रहने से खाने-पीने तक की व्यवस्था की गयी है। बच्चों की मदद के लिए दो-दो महिला व पुरुष कर्मियों को भेजा गया है। उपायुक्त ने बच्चों को मिठाई आदि देकर बस से जसीडीह के लिए रवाना किया। मौके पर कमांडेंट परीक्षित बेहरा, डिप्टी कमांडेंट धीरज पठानिया, सहायक कमांडेंट अर¨वद कुमार के अलावा सारे जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी