अंकेक्षण को गंभीर नहीं विद्यालय प्रबंधन

जरमुंडी प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में चल रहे वैधानिक अंकेक्षण कार्यक्रम को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सचिव माता समिति के अध्यक्ष संयोजिका गंभीरतापूर्वक नहीं ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 07:00 AM (IST)
अंकेक्षण को गंभीर नहीं विद्यालय प्रबंधन
अंकेक्षण को गंभीर नहीं विद्यालय प्रबंधन

बासुकीनाथ: जरमुंडी प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में चल रहे वैधानिक अंकेक्षण कार्यक्रम को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सचिव, माता समिति के अध्यक्ष, संयोजिका गंभीरतापूर्वक नहीं ले रहे हैं। इसके कारण वैधानिक अंकेक्षण दल के सदस्य मार्च 2019 से चल रहे इस अंकेक्षण कार्य को अबतक पूरा नहीं कर पा रहे हैं। प्रखंड के 339 विद्यालय में अधिकांश विद्यालयों का वैधानिक अंकेक्षण कार्य अब तक बाकी है। इसके कारण विद्यालय की कैशबुक, बाउचर, पासबुक, दैनिक पंजी आदि का मिलान कार्य रुका है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सचिव, माता समिति अध्यक्ष, संयोजिका अपने विद्यालयों का वैद्यानिक अंकेक्षण न कराए जाने से इस मामले में राशि गबन होने की आशंका जताई जा रही है। अंकेक्षण दल के टीम लीडर राहुल कुमार ने बताया कि मार्च 2019 से जरमुंडी प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में वैद्यानिक अंकेक्षण का कार्य चल रहा है। इसके तहत जरमुंडी प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय का अंकेक्षण किया जा रहा है लेकिन कुछ विद्यालय के सचिव, संयोजिका एवं माता समिति अध्यक्ष के लापरवाही के कारण उनका कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके कारण अंकेक्षण के लिए दिए गए निर्धारित तिथि पर विद्यालय के किसी भी प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने से कार्य स्थगित रहा एवं अंकेक्षण दल के सदस्य बीआरसी भवन में यत्र तत्र घूमकर समय व्यतीत करते रहे है। विभाग के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार अंकेक्षण कार्य में सहयोग नहीं करने वाले विद्यालय के सचिव, माता समिति के अध्यक्ष, संयोजिका पर नियमानुसार कार्यवाही होनी तय है।

-------------

क्या है वैधानिक अंकेक्षण का उद्देश्य

अंकेक्षण दल की टीम लीडर राहुल कुमार ने बताया कि अंकेक्षण के तहत विद्यालयों की कैश बुक, वाउचर, पासबुक, दैनिक पंजी, एमडीएम आदि का मिलान किया जाता है, ताकि पता चल सके कि एमडीएम के लिए विभाग के द्वारा भेजी गई राशि का सदुपयोग हो रहा है या नहीं। मेनू के अनुसार छात्रों को मिल रहा है या नहीं एवं सरकारी प्रावधान के अनुसार राशि व्यय हो रहा है अथवा नहीं इसकी जांच की जाती है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी छक्कूलाल मुर्मू की उदासीनता की बात भी सामने आ रही है

---

इन विद्यालयों का वैधानिक अंकेक्षण बाकी

जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय सिमरा-01, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मधुबन, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कल्हाकुंड, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खैरबनी, नव प्राथमिक विद्यालय बैजनडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमनी कोला, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लोहारती मधुपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नकटी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हाथडुब्बा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिंहनी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सुगनीबाद, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमनीबांध, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुगमी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लुटियाटांड़, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरमसिया, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सरमारा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़ा हथगढ़, नव प्राथमिक विद्यालय कुरुवा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय विसुवामारनी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बुनबुनि, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुरुवाबिन्ना, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नेवानीपाथर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चंदनपुरा,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खरगडीहा शामिल है।

chat bot
आपका साथी