कुलकुलीडंगाल के सात टोला को सोलर से मिलेगा पानी

कुलकुलीडंगाल में उपायुक्त द्वारा सोलर आधारित एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया उपायुक्त रविशंकर शुक्ला शिकारीपाड़ा विधायक विधायक नलिन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Aug 2022 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2022 06:21 PM (IST)
कुलकुलीडंगाल के सात टोला को सोलर से मिलेगा पानी
कुलकुलीडंगाल के सात टोला को सोलर से मिलेगा पानी

कुलकुलीडंगाल के सात टोला को सोलर से मिलेगा पानी

संवाद सूत्र, पत्ताबड़ी (दुमका) : शिकारीपाड़ा के कुलकुलीडंगाल में रविवार को विधायक नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला व जिला परिषद सदस्य अविनाश सोरेन ने ग्रामीणों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया। उपायुक्त ने कहा कि गांव के सभी सात टोला में इस योजना के तहत घर घर नल लगाकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए पेयजल आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों को भी उक्त योजना का लाभ लेने के लिए सक्रिय रूप से पहल करनी होगी। मौके पर 30 सखी मंडल को 1.80 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। इस राशि से स्थानीय महिलाएं रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगी। धोती साड़ी योजना के पांच लाभुकों के बीच कपड़ा दिया गया। विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन की इस महत्वपूर्ण पहल से शिकारीपाड़ा प्रखंड में बंद पत्थर खदान में जमा पानी बेकार हो रहा था, जिसका अब बेहतर तरीके से उपयोग किया जाएगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी राजू कमल, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ऊर्जा विभाग सहायक अभियंता अभय मोहन व मुखिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी