जरमुंडी बासुकीनाथ में अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम ने की बैठक

बासुकीनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं को मेला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jun 2022 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2022 08:34 PM (IST)
जरमुंडी बासुकीनाथ में अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम ने की बैठक
जरमुंडी बासुकीनाथ में अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम ने की बैठक

जरमुंडी बासुकीनाथ में अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम ने की बैठक

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ (दुमका): राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव- 2022 में बासुकीनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र व मंदिर जानेवाले मार्ग में सुगमतापूर्वक आवागमन हो इसके लिए बुधवार को एसडीओ महेश्वर महतो ने जरमुंडी प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जरमुंडी बाजार व बासुकीनाथ में अतिक्रमण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने सीओ राजकुमार प्रसाद, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू एवं नपं कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि हर हाल में सावन शुरू होने से पूर्व अभियान चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करायें। सरकारी जमीन पर बोर्ड लगायें ताकि उसका गलत दुरूपयोग न हो। बासुकीनाथ मंदिर जानेवाले मार्ग को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करायें, सभी दुकानों को नाली के ऊपर से हटाने की बात कही। एसडीओ ने कहा कि बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़क के दोनों और दुकानदार रास्ते का अतिक्रमण कर लेते हैं, जिससे जाम लगता है। जल्द ही अतिक्रमणकारियों पर सख्त कारवाई की जायेगी। एसडीओ ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है, स्वत: अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सख्त कारवाई होगी। दुकान व रखी सामग्री को जब्त कर लिया जायेगा। एसडीओ ने जरमुंडी बाजार में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। जरमुंडी लैप्स के समीप सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश दिया कहा स्वयं यदि अतिक्रमण नहीं हटाता है तो जेसीबी के मदद से हटायें और संबंधित व्यक्ति से जुर्माने की राशि वसूली करें। उन्होंने नपं कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा को भी मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी