मतदान केंद्र में अगर कमी है तो दूर कराएं

जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 07:45 PM (IST)
मतदान केंद्र में अगर कमी है तो दूर कराएं
मतदान केंद्र में अगर कमी है तो दूर कराएं

मतदान केंद्र में अगर कमी है तो दूर कराएं

संवाद सहयोगी, जामा/दुमका : जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीडीसी चुनाव को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि जामा प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में रैंप बिजली पानी, शौचालय संबंधित व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। मतदान केंद्रों का अच्छी तरह से निरीक्षण करें ताकि किसी तरह की कोई कमी न रहे। मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदान केंद्र में अब भी संबंधित व्यवस्था नहीं हो पाई है या कोई कमी है तो वहां के संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश देकर आवश्यक रूप से व्यवस्था दुरुस्त कराएं। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव, डीपीओ अरुण कुमार त्रिवेदी, बीसीओ सखी चंद्र दास, एमओ हरे कृष्ण देव, विकास मिश्रा सहित संबंधित सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी