फूड फेस्टिवल में पकौड़ी ने जलेबी व लिट्टी-चोखा का जायका बिगाड़ा

???? ?????? ???? ???????? , ????? ?? ???? ????????? ??????? , ?????????? ?????? ???????, ????????? ???? ????? ?????, ?? ????????? ????? ?? ?? ???????? ?? ????????

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 06:48 PM (IST)
फूड फेस्टिवल में पकौड़ी ने जलेबी व लिट्टी-चोखा का जायका बिगाड़ा
फूड फेस्टिवल में पकौड़ी ने जलेबी व लिट्टी-चोखा का जायका बिगाड़ा

दुमका : सिदो कान्हु उच्च विद्यालय दुमका में गुरुवार को कक्षा एक से पांच के छात्र-छात्राओं के बीच फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। विद्यालय के सचिव प्रदिप्तो मुखर्जी एवं निदेशिका सुनीता मुखर्जी, प्राचार्य नरेश चंद्र ठाकुर, उपप्राचार्य राजेश झा की उपस्थिति में छात्र एवं छात्राओं के बीच आयोजित फूड-फेस्टिवल में छात्र अपने घरों से राज्यस्तरीय खाद्य व्यंजन लेकर आए थे जिसकी प्रदर्शनी यहां लगाई गई। छात्र-छात्राएं मूढ़ी-घूघनी, चप-पकौड़ी, पूड़ी-सब्जी, इडली, ढोकला, गाजर व सूजी का हलवा, खीर, लिट्टी-चोखा समेत कई तरह के व्यंजन लाए थे। इस उत्सव के आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों को झारखंड के खाद्य से परिचय करना था। उत्सव में आए सभी बच्चे व उनके अभिभावक काफी उत्साहित थे। इस मौके पर विद्यालय के सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी ने कहा कि इस आयोजन से बच्चों का चातुíदक विकास तो होता है ही है साथ बच्चों को ज्ञान भी हासिल होता है। फूड फेस्टिवल में टेबल नंबर 14 (पकौड़ी का) प्रथम, टेबल नंबर नौ (जलेबी का) को दूसरा तथा टेबल नंबर दो (लिट्टी-चोखा का) तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सुभाष रंजन चौधरी उत्तम गुप्ता, सुनील, होपेन मुर्मू, कावेरी, श्रावणी, प्रियांशु, पूनम, अभिशिक्ता, तरन्नुम, नीतू,जीनत, रेखा मौजूद थे। फूड फेस्टिवल का आयोजन देवाशीष मुखर्जी के दिशा-निर्देशन में कराया गया।

chat bot
आपका साथी