पूजा पंडालों में दंडाधिकारी पुलिस बल की तैनाती

रामगढ़ प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गापूजा को संपन्न कराने के लिए उपायुक्त बी राजेश्वरी व पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने विभिन्न पूजा पंडालों में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती कर दी है। सभी की तैनाती पांच से नौ अक्टूबर की संध्या तक रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:27 PM (IST)
पूजा पंडालों में दंडाधिकारी पुलिस बल की तैनाती
पूजा पंडालों में दंडाधिकारी पुलिस बल की तैनाती

रामगढ़ : प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गापूजा को संपन्न कराने के लिए उपायुक्त बी राजेश्वरी व पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने विभिन्न पूजा पंडालों में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती कर दी है। सभी की तैनाती पांच से नौ अक्टूबर की संध्या तक रहेगी।

रामगढ़ थाना में सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी व थाना प्रभारी मनोज कुमार राय रहेंगे। बाजार में दंडाधिकारी कनीय अभियंता सुदर्शन मुर्मू, अवर निरीक्षक हृषीकेश महतो, गम्हरियाहाट में अवर निरीक्षक राजबल्लव सिंह, भालसूमर मंदिर में दंडाधिकारी अंचलाधिकारी रामा रविदास, सहायक अवर निरीक्षक रामलखन पाल, महुबना में सहायक अवर निरीक्षक लीलाधर सिंह, अमड़ापहाड़ी में रामगढ़ थाना के सहायक अवर निरीक्षक बैद्यनाथ बेसरा, पौड़ेपानी में दंडाधिकारी कनीय अभियंता सोनेलाल मंडल व अवर निरीक्षक जीवन तीयु, बंदरजोड़ा में सहायक अवर निरीक्षक प्रेमप्रकाश चौबे, सारमी गांव में रामगढ़ थाना के सहायक अवर निरीक्षक बीरेंद्र कुमार, भतूड़िया हाट में रामगढ़ थाना के सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण कन्हैया दूबे, ठाड़ीहाट में सहायक अवर निरीक्षक सिदिउ हाईबुरू को नियुक्त किया गया है। वहीं प्रखंड आपूíत पदाधिकारी रामेश्वर झा, शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव प्रसाद, कनीय अभियंता सत्यम कुमार आनंद एवं कनीय अभियंता विक्रम मंडल को सुरक्षित दंडाधिकारी के तौर पर रखा गया है।

chat bot
आपका साथी