समय पर योजनाएं पूरी कराएं अभियंता

?? ????? ?????? ???? ???? ?? ????????? ??? ????????? ?????? ??? ?????? ???????????? ?? ??? ???? ?????? ?? ???

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:45 PM (IST)
समय पर योजनाएं पूरी कराएं अभियंता
समय पर योजनाएं पूरी कराएं अभियंता

जागरण संवाददाता, दुमका : दुमका के उपविकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

डीडीसी ने समाज कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारियों से कहा कि जमीन प्राप्त कर जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण सुनिश्चित कराएं। अगर इसमें किसी प्रकार की परेशानी आए तो इसकी सूचना मुख्यालय को दें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पोल शि¨फ्टग के कार्य में तेजी लाएं ताकि सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके। उन्होंने आर्चरी एकेडमी, वेलफेयर हॉस्पिटल, कम्युनिटी सेंटर, जिला स्तरीय स्टेडियम, सेंट्रल जेल समेत अन्य सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा। भवन निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक उपचार केंद्र जरमुंडी के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। इसके अलावा उपविकास आयुक्त ने गांदो, मधुबन, काठीकुंड में बनने वाले प्राथमिक उपचार केंद्र का भी निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मल्टीपरपस एग्जाम हॉल निर्माण में जो समस्या आ रही है उसे शीघ्र सुलझा कर निर्माण कार्य पूरा कराएं। उन्होंने डिग्री कॉलेज शिकारीपाड़ा, एकलव्य मॉडल स्कूल काठीकुंड, सीएचसी बासुकीनाथ, सदर अस्पताल के कार्य को भी शीघ्र पूरा कराने को कहा। ट्राइबल कम्युनिटी सेंटर कुमड़ाबाद का निर्माण कार्य भी तयशुदा मियाद के अंदर पूरा कराने का निर्देश डीडीसी ने दिया। बैठक में पीएचईडी, ¨सचाई विभाग, पर्यटन, पथ निर्माण, एनआरईपी, आपूíत विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिया गया। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार द्विवेदी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी