विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज के लिए बनेगा एप्रोच पथ

दुमका : दिग्घी में बन रहे मेडिकल कॉलेज व सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के लिए ¨रग रोड से एप्रोच स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 06:28 PM (IST)
विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज के लिए बनेगा एप्रोच पथ
विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज के लिए बनेगा एप्रोच पथ

दुमका : दिग्घी में बन रहे मेडिकल कॉलेज व सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के लिए ¨रग रोड से एप्रोच सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से प्रयास शुरू हो चुका है। गुरुवार को कुलपति प्रो. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, पथ निर्माण के सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव, कनीय अभियंता अनुराग तिवारी ने स्थल का जायजा लिया। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में एक ही तरफ सड़क रहने के कारण छात्रों को कक्षा के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। एकेडमी की ओर एक सड़क बन जाने से छात्रों को सुविधा होगी। सहायक अभियंता ने बताया कि करीब दो किलोमीटर सड़क बनना है।

पहली सड़क मेडिकल कॉलेज के पूर्व व दूसरी कॉलेज के बाद बनेगी। कहा कि सड़क इस तरह बनाई जाएगी कि मेडिकल कॉलेज व विवि दोनों के काम आए। अभियंता ने बताया कि जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी