स्वच्छता मानव जीवन का आधार : श्वेता

दुमका : दुमका नगर परिषद क्षेत्र के रसिकपुर चौक से लेकर टीन बाजार चौक एवं वीरकुंवर ¨सह चौक तक रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 04:35 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 04:35 PM (IST)
स्वच्छता मानव जीवन का आधार : श्वेता
स्वच्छता मानव जीवन का आधार : श्वेता

दुमका : दुमका नगर परिषद क्षेत्र के रसिकपुर चौक से लेकर टीन बाजार चौक एवं वीरकुंवर ¨सह चौक तक रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों की सफाई के साथ नालियों में ब्ली¨चग पाउडर व कीटनाशक भी डाला गया। स्वच्छता ही सेवा के संयोजक मृणालकांत झा कि अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री शिवशंकर गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष श्वेता झा ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का आधार है। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री शिवशंकर गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और सुंदर भारत को बनाने के लिए हर क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाने की जरूरत है। तब ही स्वच्छता अभियान का मिशन पूरा होगा। मौके पर मनीष कुमार गुप्ता, चंदन यादव, श्याम सुंदर पांडेय, मो. इम्तियाज, राधानंद राय, वासु चालक, मुकेश ¨सह, चंदन गुप्ता, मनोहर रजक, धनंजय प्रसाद, मो. तौफीक, अमित जोशी, स्टीफन बेसरा, विमल मरांडी, अनिता देवी, सुनीता देवी, मीना दास, मिनी दास समेत कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी