विकास में कारगर साबित होंगी बच्चों की वैज्ञानिक सोच

दुमका : 45वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी के तहत बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:44 PM (IST)
विकास में कारगर साबित होंगी बच्चों की वैज्ञानिक सोच
विकास में कारगर साबित होंगी बच्चों की वैज्ञानिक सोच

दुमका : 45वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी के तहत बुधवार को कन्या उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें 35 बच्चों के प्रदर्श को सर्वश्रेष्ठ मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया। जिसमें छह का चयन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि बच्चों की वैज्ञानिक सोच भविष्य में देश व समाज के विकास में निश्चित रूप से कारगर साबित होगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि उनकी प्रदर्शनी निश्चित रूप से आकर्षित करनेवाली है लेकिन इसमें और बेहतर करने का प्रयास होना चाहिए। जीवन की चुनौतियों के लिए वैज्ञानिक समाधान पर आधारित विषय पर माध्यमिक विद्यालयों की ओर से 35 मॉडल प्रस्तुत किए गए। निर्णायक मंडली के डॉ. शंकर पंजियारा, असीत कुमार घोष, राजीव मिश्र व जवाहर लाल ने उपविषय में से दो सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन किया। संचालन शिशिर कुमार घोष व निबंधन कार्य शिवाकांत त्रिपाठी ने किया।

इनका हुआ चयन

उपविषय--------- चयनित प्रतिभागी------स्कूल का नाम

1- कृषि एवं जैविक खेती--- पल्लवी झा--- कन्या उच्च विद्यालय

2-स्वास्थ्य व स्वच्छता---- शुभोजित पाल---- उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा

3- संसाधन प्रबंधन---- राजीन नयन---- नेशनल उच्च विद्यालय

4-अपशिष्ट प्रबंधन--- अमन कुमार---नेशनल उच्च विद्यालय

5- परिवहन व संचार--- अपराजिता कुमारी---नेशनल उच्च विद्यालय

6- गणितीय प्रतिरूपण---- कीíत करण----- नेशनल स्कूल

chat bot
आपका साथी