बालक-बालिकाओं का बैटरी टेस्ट आज

जामा जिला खेल कार्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में खेल के महाकुंभ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जामा प्रखंड के संकुलाधीन सभी विद्यालयों में बालक-बालिकाओं का बैटरी टेस्ट लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 06:56 PM (IST)
बालक-बालिकाओं का बैटरी टेस्ट आज
बालक-बालिकाओं का बैटरी टेस्ट आज

जामा : जिला खेल कार्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में खेल के महाकुंभ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जामा प्रखंड के संकुलाधीन सभी विद्यालयों में बालक-बालिकाओं का बैटरी टेस्ट लिया जाएगा।

इसमें प्रत्येक विद्यालय से पांच-पांच बालक बालिकाओं का बैटरी टेस्ट के माध्यम से चयन किया जाना है जिसमें वर्ग तीन से सप्तम तक आठ से 12 वर्ष के बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लीला कुमारी उपाध्याय ने कहा कि संकुलाधीन बालक-बालिकाओं के बैटरी टेस्ट कार्यक्रम की मॉनिटरिग संबंधित सीआरपी करेंगे एवं चयनित प्रतिभागियों का सूची प्राप्त कर प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे। कार्यक्रम का पालन नहीं करनेवाले विद्यालयों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी