व्यावसायियों से अभद्रता का विरोध करेगा चैंबर

दुमका शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नए यातायात नियमों से उत्पन्न होनेवाली समस्याओं को लेकर शुक्रवार को उपराजधानी में चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक शिष्टमंडल ने एसडीपीओ पूज्य प्रकाश व नगर थाना इंस्पेक्टर देवब्रत पोदार जी के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 07:41 PM (IST)
व्यावसायियों से अभद्रता का विरोध करेगा चैंबर
व्यावसायियों से अभद्रता का विरोध करेगा चैंबर

दुमका : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नए यातायात नियमों से उत्पन्न होनेवाली समस्याओं को लेकर शुक्रवार को उपराजधानी में चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक शिष्टमंडल ने एसडीपीओ पूज्य प्रकाश व नगर थाना इंस्पेक्टर देवब्रत पोदार जी के साथ बैठक की।

बैठक में सदस्यों ने समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि नए नियम का पालन करने के लिए व्यवसायियों से सही ढंग से व्यवहार नहीं किया जाता है। इस पर नाराजगी जताते हुए अध्यक्ष मो. शरीफ ने कहा कि किसी भी सूरत में कोई भी व्यवसायी के साथ में अगर पेट्रोलिग या पुलिस के कोई भी सदस्य अभद्र भाषा या दु‌र्व्यवहार करेंगे तो चैंबर इसका पूरजोर विरोध करेगा और इसकी जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की होगी। व्यवसायी हमेशा से प्रशासन को सहयोग करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे, परन्तु अपने आत्मसम्मान को ताक में रखकर नहीं करेंगे। यातायात की मॉनिटरिग प्रशासन खुद करने के साथ दोषियों पे करवाई करे। प्रशासन को नियम में कुछ सुधार के उपाय भी सुझाए गए ताकि इसका इसका पालन सही ढंग से हो सके। कहा कि व्यवसायी इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और देश की उन्नति में हमेशा से उनका योगदान रहा है, इसलिए उनकी गरिमा को तार तार न करते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इससे किसी को परेशानी नहीं होगी। बैठक में उपाध्यक्ष प्रेम केसरी, राजेश घीड़िया, बिट्टू पोदार, मो. असद, नलिन झा, सचिव अंजनी शरण, कोषाध्यक्ष राज वर्मा, मीडिया प्रभारी सूरज केसरी, सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत, गौरव केसरी, रिकू व मनोज गुप्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी