केंद्र-राज्य की सरकार महिला सशक्तीकरण की पक्षधर : मंत्री

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के तालडांगाल पंचायत में आयोजित जनता दरबार में गुरुवार को सूबे की समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने उज्ज्वला योजना की 50 लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, चूल्हा व अन्य सामग्री वितरित करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के हक में कई काम कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 06:22 PM (IST)
केंद्र-राज्य की सरकार महिला सशक्तीकरण की पक्षधर : मंत्री
केंद्र-राज्य की सरकार महिला सशक्तीकरण की पक्षधर : मंत्री

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के तालडांगाल पंचायत में आयोजित जनता दरबार में गुरुवार को सूबे की समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने उज्ज्वला योजना की 50 लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, चूल्हा व अन्य सामग्री वितरित करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के हक में कई काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर घर में शौचालय बनवाने का निर्णय लिया है जिसे द्रुत गति से धरातल पर उतारा जा रहा है। कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य की सरकार भी कई योजनाएं चला रही हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री से मिलकर स्वामी विवेकानंद निश्शक्त पेंशन योजना के तहत राशि भुगतान करने की गुहार लगाई है। मंत्री ने डॉ. मरांडी ने ऑन द स्पाट बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता बेसरा को अविलंब लाभुक को पेंशन वितरण करने का आदेश दिया है। साथ ही मंत्री ने आठ आवेदक को मनरेगा के तहत जाब कार्ड वितरण की हैं। जनता दरबार मे ओल्ड एज पेंशन का 15 आवेदन पड़ा है। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पांच आवेदन है। मंत्री ने बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार को सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों का जल्द निपटारा करने को कहा। जनता दरबार में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विश्वनाथ ¨सह प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एमानुएल सोरेन मनरेगा के बीपीओ कन्हैया झा, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार अग्रवाल, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा मुखिया अमिता सोरेन पंचायत सचिव नांगल सोरेन रोजगार सेवक मनी लाल मुर्मू बिजली विभाग के अभियंता सभी पंचायत सचिव जनसेवक रोजगार सेवक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी