कुलपति से छात्रों को मिला आश्वासन

दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jan 2018 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jan 2018 06:54 PM (IST)
कुलपति से छात्रों को मिला आश्वासन
कुलपति से छात्रों को मिला आश्वासन

दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें कुछ समस्याओं से अवगत कराया।

छात्रों ने विवि के लिए बस चलाने पर कुलपति को बधाई दी। सदस्यों ने कहा कि चुनाव के समय घोषणा पत्र में जो वादा किया था वह कुलपति के प्रयास से पूरा हो रहा है। विवि आने जाने के लिए बस सेवा शुरू हो गई है। जल्द ही परिसर में सुरक्षा के लिहाज से थाना भी खुल जाएगा। डीआइजी ने इसकी घोषणा भी कर दी है। परिसर में सब्सिडी दर पर छात्रों के लिए कैंटीन की व्यवस्था हो रही है।

कुलपति ने कहा कि छात्रों की सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। प्रयास रहेगा कि छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कार्यालय मंत्री उपेंद्र कुमार दास ने कहा कि कुलपति और समाज कल्याण मंत्री के प्रयास से उनके सभी वादे पूरे हो रहे हैं। इसके लिए सभी ने कुलपति का आभार व्यक्त किया। मुलाकात करने वालों में सुजीत वर्मा, सौरभ संथालिया, गुंजन मरांडी, विमान ¨सह, अमन राज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी