घोषणा के दूसरे दिन विश्वविद्यालय में बो¨रग

दुमका : सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में रोजगार मेला के दौरान कल्याण मंत्री डॉ. लुइस मरांडी के आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jan 2018 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jan 2018 06:27 PM (IST)
घोषणा के दूसरे दिन विश्वविद्यालय में बो¨रग
घोषणा के दूसरे दिन विश्वविद्यालय में बो¨रग

दुमका : सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में रोजगार मेला के दौरान कल्याण मंत्री डॉ. लुइस मरांडी के आश्वासन का शुक्रवार को असर दिखा। विवि में कैंटीन के लिए बो¨रग का कार्य शुरू हो गया। मेला के दौरान कुलपति डॉ. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने मंत्री से कैंटीन शुरू नहीं किए जाने की वजह पानी की कमी बताई थी। इसके साथ उन्होंने डीप बो¨रग करवाने का आग्रह मंत्री से किया था। सुबह परिसर में मशीन के माध्यम से बो¨रग का कार्य शुरू हुआ। कार्य शुरू होने से पहले पूर्व कुलसचिव, सीसीडीसी डॉ. शंभुनाथ मिश्रा, पूर्व वित्त पदाधिकारी डॉ. काशीनाथ झा व बो¨रग के तकनीशियन ने स्थल निरीक्षण किया।

कुलपति ने बताया कि परिसर स्थित इलाहाबाद बैंक में एटीएम इसी माह शुरू कर दिया जाएगा। वही सुरक्षा कर्मियों के लिए चेक पोस्ट बना दिया गया है। पुलिस चाहे तो इसे ओपी के रूप में भी प्रयोग कर सकती है।

chat bot
आपका साथी