सड़क निर्माण को ले आपस में बंटे भाजपाई

गोविदपुर पंचायत में सांसद निधि से पक्की नाली निर्माण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आपसी विरोध खुलकर सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:14 AM (IST)
सड़क निर्माण को ले आपस में बंटे भाजपाई
सड़क निर्माण को ले आपस में बंटे भाजपाई

संवाद सहयोगी, रानीश्वर: गोविदपुर पंचायत में सांसद निधि से पक्की नाली निर्माण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आपसी विरोध खुलकर सामने आया है। सोमवार को गोविदपुर के बागतीपाढ़ा मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर पथ निर्माण प्रमंडल दुमका के बिलकांदी से पश्चिम बंगाल सीमा पथ के किनारे एमपी फंड से पक्की नाली निर्माण कराने का विरोध कर दिया। कहा गया कि योजना का चयन ही अनुपयोगी है। भाजपा के बच्चन बागती, सुमित दलुई , भोलानाथ बागती , देव कुमार दलुई , संदीप बागती , रामकृष्ण वागती , लक्षण दलुई , छोटन कुनूई , संतोष बागती , कालो बागती , संजय दलुई , महादेव दलुई , मिलन बागती एवं अन्य ग्रामीणों ने बैठक कर विरोध किया। कहा कि सांसद मद से ग्रामीण पथ का पीसीसीकरण कराया जाय। भाजपा कार्यकर्ता महादेव दलुई ने बताया की बनमाली मंडल पंचायत अध्यक्ष हैं उन्हीं के इशारे पर यहा गुपचुप ढंग से नाली निर्माण की चयन किया गया है । जिसको लेकर कार्यकर्ताओं मे रोष है , कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद स्वयं स्थल जांच कर इस मामले में हस्तक्षेप करें।

chat bot
आपका साथी