जिले के 16 अस्पताल में मिलेगा योजना का लाभ

दुमका : देश में आज यानी रविवार को आयुष्मान योजना शुरू हो रही है। इस योजना के तहत राशन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:46 PM (IST)
जिले के 16 अस्पताल में मिलेगा योजना का लाभ
जिले के 16 अस्पताल में मिलेगा योजना का लाभ

दुमका : देश में आज यानी रविवार को आयुष्मान योजना शुरू हो रही है। इस योजना के तहत राशनकार्ड धारी पांच लाख रुपया तक जिले के 16 अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं। निबंधन के लिए सदर अस्पताल में एक अलग काउंटर खोला गया है। यह भी रविवार से काम करना शुरू कर देगा।

सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा की माने तो प्रधानमंत्री रांची से इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ करेंगे। सदर अस्पताल में एक काउंटर ेखोला गया है। यहां पर कोई भी राशन कार्ड धारी निबंधन कराकर योजना का लाभ उठा सकता है। काउंटर में कार्ड के आधार पर निबंधन होगा और कार्ड धारी योजना का लाभ लेने के लिए अधिकृत हो जाएगा। अभी फिलहाल जिले के 16 अस्पताल में इलाज की सुविधा की गई है। कोई भी कार्डधारी पांच लाख तक इलाज यहां पर करा सकता है। इसके लिए उसे कोई पैसा देना नहीं होगा। यह सुविधा उन अस्पतालों में दी जाएगी, जहां बेड की संख्या दस या इससे अधिक होगी। अभी जिले के सभी दस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल के अलावा शहर में चलनेवाले न्यू केयर, त्रयंबकेश्वर नेत्र, भारती, लोक नायक जयप्रकाश आंख व मोहलपहाड़ी मसीसी अस्पताल में कार्ड धारी के इलाज की सुविधा शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी