शराब पर प्रतिबंध, अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई

चिकनियां जामा थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम और सीओ अनूप कच्छप की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। प्रखंड के सभी पूजा समिति के लोगों ने बैठक में भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि समिति के कार्यकर्ता बैच लगाकर मॉनीटरिग करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:33 AM (IST)
शराब पर प्रतिबंध, अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई
शराब पर प्रतिबंध, अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई

चिकनियां : जामा थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम और सीओ अनूप कच्छप की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। प्रखंड के सभी पूजा समिति के लोगों ने बैठक में भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि समिति के कार्यकर्ता बैच लगाकर मॉनीटरिग करेंगे। मेला के दौरान शराब और जुए पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग मेला कमेटी के सदस्यों ने किया जिसपर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सीओ ने कहा कि पूजा के दौरान प्रशासन 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी होने पर अविलंब प्रशासन को सूचित करने की अपील किए। किसी प्रकार का कोई अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। मौके पर बीसीओ सखिचंद्र दास, एसआइ कृष्णा दास, एएसआइ अशोक चौरसिया, प्रेम साह, हराधन मारिक, उमा यादव, रानी सोरेन, सुमित्रा देवी, जय मुर्मू, संतोष पूजहर, कासिम अंसारी, विनय यादव, सोएब अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी