बालू माफिया व चालक को पुलिस ने जेल भेजा

सरैयाहाट : पुलिस ने शुक्रवार की देर रात सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के निकट से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:06 PM (IST)
बालू माफिया व चालक को पुलिस ने जेल भेजा
बालू माफिया व चालक को पुलिस ने जेल भेजा

सरैयाहाट : पुलिस ने शुक्रवार की देर रात सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के निकट से अवैध बालू लदा ट्रक को जब्त करने के मामले में रविवार की देर रात जिला खनन पदाधिकारी दिलीप तांती के बयान पर मामला दर्ज किया। जिसमें बालू माफिया सुनील यादव, दोनों ट्रक के मालिक मनु सुदर्शन व जैक समर, चालक गौतम कुमार यादव एवं आशीष कुमार को आरोपी बनाया गया है। सभी बिहार के रहनेवाले हैं। पुलिस ने बालू माफिया सुनील यादव और दोनों ट्रक के चालक को जेल भेज दिया है। वहीं दो आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सूत्रों की मानें तो बालू माफिया का यह खेल चार माह से चल रहा था। जिसमें थाना पुलिस मैनेज था। प्रतिदिन दस चक्का ट्रक से 20-25 गाड़ी रात को सरैयाहाट थाना क्षेत्र से बालू बिहार ले जाते थे। इतना ही नहीं बालू माफिया की दबंगई कहे या पुलिस का गुलारा बालू माफिया सरैयाहाट थाना पुलिस जीप में रात्रि गश्ती के दौरान बैठा रहता था। पुलिस जीप में बालू माफिया के बैठने से आम आदमी अवैध बालू खनन का विरोध नहीं कर पाते थे। बालू माफिया एवं सरैयाहाट पुलिस की गहरी दोस्ती के कारण सरकार को प्रतिदिन लाखों का चुना लग रहा था। इस मामले में जरमुंडी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री नथानी को गुप्त सूचना मिली। जिसमें बालू लदा ट्रक को जब्त किया। वहीं एसडीपीओ अनिमेष नथानी के उस समय होश उड़ गए। जब बालू माफिया को पुलिस जीप में पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठा देखा। उसके बाद बालू माफिया एवं ट्रक को थाना को सुपुर्द किया। पहले दिन तो इस मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने किसी की भी गिरफ्तारी से इनकार किया था। लेकिन बालू माफिया को थाना में 40 घंटा से अधिक समय तक थाना में रखे जाने की खबर छपने के बाद बालू माफिया सहित दोनों चालकों को जेल भेजा। ग्रामीणों का आक्रोश है कि थाना प्रभारी बालू माफिया को संरक्षण देते हैं। उन्हें थाना से हटाया जाए।

chat bot
आपका साथी