मसलिया में 46 सौ शौचालयों का होगा निर्माण

मसलिया मसलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पेयजल एवं स्वछता विभाग की ओर से लोगों को खुले जाने से रोकने के लिए युद्ध स्तर पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। काम में तेजी लाने के लिए पंचायत वार पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। सभी की निगरानी में काम कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 04:34 PM (IST)
मसलिया में 46 सौ शौचालयों का होगा निर्माण
मसलिया में 46 सौ शौचालयों का होगा निर्माण

संवाद सूत्र, मसलिया: मसलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से लोगों को खुले जाने से रोकने के लिए युद्ध स्तर पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। काम में तेजी लाने के लिए पंचायत वार पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। सभी की निगरानी में काम कराया जा रहा है। विभागीय प्रखंड समन्वयक प्रेम कुमार मुर्मू ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में जिला स्तर से कुल 4600 शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। जिसमे मसलिया के पंचायत हथियापथर 235, कथालिया 251, कुसुमघट्टा 296, खुटोजोरी 235, रानीघागर 85, रांगा 262, सुग्गापहाड़ी 309, दलाही 172, बस्कीडीह 28, कोलरकोंडा 324, सपचाला 190, बेलियाजोर 344, गोलबंधा 135, गुमरु 151, मसानजोर 151, आमगाछी 412, बड़ा डुमरिया 163, हरोरायदिह 282, धोवना हरिनबहल 177, नायडीह 144 व कुंजबना में 265 शौचालय बनने हैं। हर हाल में 31 जुलाई तक शौचालय पूर्ण करने हैं। शौचालयों को पूर्ण कराने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में प्रेम मुर्मू, अनुज रुज, सुलेमान हांसदा, नाजिर हेम्ब्रम, पीयूष कुमार सहित सभी को लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी