रामगढ़ में 439 लोग नवंबर से नहीं उठा रहे राशन

रामगढ़ अयोग्य राशनकार्ड धारकों की पहचान करने की जिम्मेदारी अब पारा शिक्षकों को दी गयी हैं। इसके लिए प्रखंड के विकास भवन में मंगलवार को बीडीओ साइमन मरांडी ने सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों में तैनात किए पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि लॉकडाउन में सभी लाभुकों को सही तरीके से अनाज वितरण करने के लिए प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में पर्यवेक्षक के तौर पर पारा शिक्षकों की तैनाती की गयी है। शिक्षकों को सभी दुकानों में आधार नंबर के आधार पर सूची दी गयी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:06 PM (IST)
रामगढ़ में 439 लोग नवंबर से नहीं उठा रहे राशन
रामगढ़ में 439 लोग नवंबर से नहीं उठा रहे राशन

- अयोग्य कार्डधरियों की पहचान की पारा शिक्षकों को मिली जिम्मेदारी

- 485 लोगों के नाम से है दो राशनकार्ड

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : अयोग्य राशनकार्ड धारकों की पहचान करने की जिम्मेदारी अब पारा शिक्षकों को दी गयी हैं। इसके लिए प्रखंड के विकास भवन में मंगलवार को बीडीओ साइमन मरांडी ने सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों में तैनात किए पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि लॉकडाउन में सभी लाभुकों को सही तरीके से अनाज वितरण करने के लिए प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में पर्यवेक्षक के तौर पर पारा शिक्षकों की तैनाती की गयी है। शिक्षकों को सभी दुकानों में आधार नंबर के आधार पर सूची दी गयी है। जिसके सहारे शिक्षकों को फर्जी कार्डधारियों की पहचान की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं वैसे कार्डधारी की सूची भी शिक्षकों को दी गयी है जिन्होंने छह माह से राशन नहीं लिया है। ऐसे कार्डधारी की पहचान कर उनका राशन कार्ड रद करवाया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि अभी तक एक ही आधार नंबर पर रामगढ़ प्रखंड में 485 लोग ऐसे है जिनके पास दो कार्ड है। वहीं रामगढ़ प्रखंड में 439 ऐसे कार्डधारी है जिन्होंने नवंबर 2019 से अभी तक अपना राशन नहीं लिया हैं। बैठक में प्रखंड आपूíत पदाधिकारी रामेश्वर झा ने कहा कि 31 मई तक यह कार्य करके सभी शिक्षकों को रिपोर्ट जमा करना है। एक जून से प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना का एक माह का चावल मुफ्त में दिया जाएगा। वहीं दो किलो दाल भी सभी कार्डधारियों को मुफ्त में दी जाएगी। कई शिक्षकों ने कहा कि उनलोगों को कार्डधारियों का चयन करने में काफी कठिनाई होगी। इससे पूर्व अधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को बार-बार अयोग्य राशनकार्ड धारी की सूची सौंपने का निर्देश दिया था लेकिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सूची नहीं सौंप रहे। बैठक में बीईईओ मृगेन्द्र बायरा समेत सभी शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी