जागरण ई -पेपर पर 10% की छूट कोड: JAGRAN_NY अभी खरीदें

शराब पीने का विरोध करने पर पत्नी को मार डाला

हंसडीहा : शराब पीने का विरोध करने पर शनिवार रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गला दबाकर मार डाला। यह व

JagranPublish:Sun, 21 May 2017 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 05:47 PM (IST)
शराब पीने का विरोध करने पर पत्नी को मार डाला
शराब पीने का विरोध करने पर पत्नी को मार डाला

हंसडीहा : शराब पीने का विरोध करने पर शनिवार रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गला दबाकर मार डाला। यह वारदात हंसडीहा थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में की है। शंभु मंडल ने नशे की हालत में पत्नी मीरा देवी की जान ले ली। मीरा का इतना ही कसूर था कि उसने शराब पीकर घर आए पति की उल्टी को साफ करने से इन्कार कर दिया था। बस यही बात शंभु का नागवार लगी। उसने तीन छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य को नजरअंदाज कर पत्नी का गला दबा दिया। मीरा के चीखने की आवाज आने पर आसपास के ग्रामीणों ने मायके वालों को जानकारी भेजी। सुबह मीरा का भाई श्याम मंडल पहुंचा तो उसे मृत पाया।

बच्चों ने मामा को बताया कि रात में पिताजी शराब पीकर घर लौटे और उल्टी कर दी। मां उन्हें दारू पीने के लिए हर दिन कोसती थी। कल भी ऐसा ही हुआ। कहा कि दारू पीकर घर मत आया करो। आए हो तो खुद अपनी उल्टी साफ करो। इसी बात पर पिता ने मां को मार डाला। मृतका के भाई सरैयाहाट थाना क्षेत्र के अमगाछी निवासी श्याम मंडल ने शंभु मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी घर से फरार हो गया। थाना प्रभारी रंजीत ¨मज का कहना है कि उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Posted By

Tags
    You have used all of your free pageviews.
    Please subscribe to access more content.
    Dismiss
    Please register to access this content.
    To continue viewing the content you love, please sign in or create a new account
    Dismiss
    You must subscribe to access this content.
    To continue viewing the content you love, please choose one of our subscriptions today.