दर्जनभर बटुकों का हुआ यज्ञोपवित संस्कार

बासुकीनाथ : बैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि दिन शुक्रवार को बासुकीनाथधाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा, अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 08:00 PM (IST)
दर्जनभर बटुकों का हुआ यज्ञोपवित संस्कार
दर्जनभर बटुकों का हुआ यज्ञोपवित संस्कार

बासुकीनाथ : बैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि दिन शुक्रवार को बासुकीनाथधाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा एवं ब्राह्मण उत्थान मंच के बैनर तले बासुकीनाथ में सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का आयोजन किया गया। आयोजन में अहम भूमिका निभानेवाले बमबम गोस्वामी, सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महासभा के जीतेंद्र झा एवं मंच के रविकांत मिश्रा ने बताया कि इसमें शामिल बटुकों का पंडितों एवं आचार्यो की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच परंपरागत रीति के साथ सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार कराया गया। इसमें यज्ञ मंडप में देवी देवताओं का पूजन, आचार्य वरण, पंडित वरण एवं ब्रह्मा वरण के पश्चात बटुकों का चूड़ाकरण, उपनयन, वेदारंभ, समावर्तण एवं सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार किया गया।

इसके पूर्व गुरुवार की संध्या में सभी बटुकों को सामूहिक रूप से जुटिका बंधन संस्कार, गोवरतानी एवं मंडप पूजन कराया गया। पूरा मंदिर परिसर एवं संस्कार मंडप उपनयन के मांगलिक गीतों से गुंजायमान होता रहा। पूरा मंदिर परिसर एवं संस्कार मंडप क्षेत्र बटुकों के परिजनों से भरा रहा। सभा आयोजक समिति द्वारा इस धाíमक अनुष्ठान में शामिल सभी बटुकों एवं परिजनों के ठहरने, खाने पीने की व्यवस्था की गई थी।

chat bot
आपका साथी