गोचर जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान ध्वस्त

मसलिया : मसलिया प्रखंड मुख्यालय में हटिया डंगाल मैदान के पास स्थित गोचर जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 06:36 PM (IST)
गोचर जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान ध्वस्त
गोचर जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान ध्वस्त

मसलिया : मसलिया प्रखंड मुख्यालय में हटिया डंगाल मैदान के पास स्थित गोचर जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए दो मकान एवं चारदीवारी को प्रशासन के स्तर से मुक्त करा लिया गया है। मौके पर अंचलाधिकारी परमेश्वर मुंडा, थाना प्रभारी अमित लकड़ा एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे। अंचलाधिकारी परमेश्वर मुंडा ने बताया कि दो फरवरी 2017 को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में हटिया डंगाल में सटे गोचर जमीन के प्लाट नंबर 1879 पर घर एवं चारदीवारी बना लिए जाने की शिकायत दर्ज की गई थी। इसी के तहत मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के संज्ञान पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमणमुक्त कराया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान अंचल निरीक्षक शिशिर चक्रवर्ती, कर्मचारी तनवीर आलम, अमीन विमल साधु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी