खौफ के माहौल में काम करते सीएस कार्यालय के कर्मी

दुमका : सब कुछ नए अस्पताल में शिफ्ट हो जाने के बाद भी सिविल सर्जन कार्यालय अब भी पुराने व जर्जर अस्प

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 08:19 PM (IST)
खौफ के माहौल में काम करते सीएस कार्यालय के कर्मी

दुमका : सब कुछ नए अस्पताल में शिफ्ट हो जाने के बाद भी सिविल सर्जन कार्यालय अब भी पुराने व जर्जर अस्पताल में चल रहा है। जबकि नए अस्पताल व सिविल सर्जन भवन में जगह का अभाव नहीं है।

अधीक्षक कार्यालय में वर्तमान में नौ कर्मी कार्यरत हैं। कक्ष की यह स्थिति यह है कि कागजात को भींगने से बचाने के लिए चारो ओर पॉलीथिन लगी है परंतु कर्मियों की सुरक्षा का अस्पताल प्रबंधन को कोई ख्याल नहीं है। हल्की सी बारिश में भवन में जगह-जगह से पानी गिरने लगता है। कर्मियों को डर सताते रहता है कि कहीं यह भी एक्सरे रूम की तरह न गिर जाए। बताया जाता है कि स्वयं सिविल सर्जन ने ही अभी अधीक्षक कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने से रोक रखा है। इसका सबसे बड़ा कारण सामने उनका कार्यालय होना है। किसी कागजात के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े, इसके लिए कर्मियों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है। फिलहाल सिविल सर्जन से मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी