बासुकीनाथ मंदिर में हरिनाम संकीर्तन शुरू

बासुकीनाथ : बासुकीनाथ मंदिर के पश्चिम गेट पर नवनिर्मित संकीर्तनशाला में चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवमी

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 07:45 PM (IST)
बासुकीनाथ मंदिर में हरिनाम संकीर्तन शुरू

बासुकीनाथ : बासुकीनाथ मंदिर के पश्चिम गेट पर नवनिर्मित संकीर्तनशाला में चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवमी तिथि से अखंड नौ दिवसीय हरिनाम संकीर्तन प्रारम्भ हो गया। बासुकीनाथ में यह आयोजन पिछले कई वर्षो से जारी है। प्रतिवर्ष तय तिथि पर होने वाले इस आयोजन में राम दरबार की प्रतिमा स्थापित करके भव्यता पूर्वक आयोजन एवं पूजन की जाती है।

आयोजक समिति के बमबम पंडा ने बताया कि समाज में सुख शांति भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इसका आयोजन किया जाता है। इसके आयोजन में पुरोहित बासुकी गुरू, पंडित बमबम गोस्वामी, पिंटू गोस्वामी, विकास कुमार, शालिग्राम पंडा, बराती राव, नकुल सिंह, मुन्ना पंडा, ओलंगा बाबा, समाजिक कार्यकर्ता महेश साह, कैलाश साह, सोमनाथ यादव, राजू साह, शालिग्राम पंडा, गुंजन साह, मुन्ना पंडा, बराती राव, अमरनाथ पंडा, हरहर पंडा, नरेश पंडा, सुभाष राव, सुमेश संतरा, विवेक पंडा समेत समस्त ग्रामवासियों का उल्लेखनीय योगदान रहता है।

chat bot
आपका साथी