काठीकुंड का 12 पंचायत भवन इंटरनेट से होगा लैस

काठीकुंड प्रखण्ड के सभी 12 पंचायत भवन को इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा। दूरसंचार विभाग ने केबल बिछाने का काम मधुबन पंचायत से शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार सभी पंचायत भवन को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। इसके बाद पंचायत के लोगों को जाति निवास आय प्रमाणपत्र और जमीन संबंधी सभी कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:34 PM (IST)
काठीकुंड का 12 पंचायत भवन इंटरनेट से होगा लैस
काठीकुंड का 12 पंचायत भवन इंटरनेट से होगा लैस

काठीकुंड : प्रखण्ड के सभी 12 पंचायत भवन को इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा। दूरसंचार विभाग ने केबल बिछाने का काम मधुबन पंचायत से शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार सभी पंचायत भवन को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। इसके बाद पंचायत के लोगों को जाति, निवास, आय प्रमाणपत्र और जमीन संबंधी सभी कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। ग्रामीणों का सभी कार्य अपने संबंधित पंचायत में ही होगा। मधुबन, पिपरा, आस्ताजोड़ा, बड़ाचापुड़िया, तेलियाचक बाजार, आसनपहाड़ी, कादमा, पांदनपहाड़ी, कालाझर, बड़तल्ला, बिछियापहाड़ी, धावाडंगाल, झिकरा को हाइटेक किया जा रहा है। इससे सभी पंचायत के ग्रामीणों का काम अपने पंचायत भवन में आसानी से होगा।

chat bot
आपका साथी