आरटीआइ का दावं पड़ा उलटा

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 07:17 PM (IST)
आरटीआइ का दावं पड़ा उलटा

दुमका : सरैयाहाट प्रखंड के नवाडीह पंचायत की मुखिया बसंती मुर्मू के खिलाफ आरटीआइ के तहत सूचना मांगना एक युवक हबीब अंसारी को महंगा पड़ गया है। हबीब का आरोप है कि मुखिया ने उस पर झूठे आरोप मढ़कर सरैयाहाट थाना में एससी-एसटी एक्ट के तहत में मामला दर्ज करा दिया है। मुखिया आरटीआई के तहत सूचना मांगने से नाराज चल रही थीं। युवक ने संबंधित पंचायत में 13वें वित्त आयोग के तहत हुए विकास कार्य एवं खर्च की जानकारी मांगी है। निर्धारित समय-सीमा के भीतर सूचना नहीं मिलने पर प्रथम अपील में आवेदन दिया। इस बात की जानकारी जब मुखिया को हुई तो उन्होंने एसटी-एससी का केस कर दिया। उधर, मुखिया का कहना है कि आरटीआइ के तहत सूचना मांगने पर युवक से दस्तावेज की छायाप्रति कराने के लिए छह हजार रुपया शुल्क मांगा गया था। इसकी नोटिस भी दी गयी थी, लेकिन उसने मना कर दिया। ठेकेदारी नहीं मिलने के कारण युवक ने यह हथकंडा अपनाया। उसने पंचायत कार्यालय और ब्लाक परिसर में जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित भी किया है।

chat bot
आपका साथी