नौ चुनाव कर्मी समेत 11 लोग कोरोना संक्रमित

दुमका उपचुनाव को लेकर तीन नवंबर को होने वाले मतदान पर भी कोरोना का साया मंडराने लगा है। गुरुवार को चुनाव की तैयारी में लगे नौ कर्मचारी इसकी जद में आ गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:08 AM (IST)
नौ चुनाव कर्मी समेत 11 लोग कोरोना संक्रमित
नौ चुनाव कर्मी समेत 11 लोग कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, दुमका: दुमका उपचुनाव को लेकर तीन नवंबर को होने वाले मतदान पर भी कोरोना का साया मंडराने लगा है। गुरुवार को चुनाव की तैयारी में लगे नौ कर्मचारी इसकी जद में आ गए। कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 10 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है।

सिविल सर्जन डा. अनंत कुमार झा ने बताया कि चुनाव का प्रशिक्षण ले रहे नौ कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी लोग विभिन्न सरकारी विभाग में कार्यरत हैं। प्रशिक्षण के दौरान ही उनका सैंपल लिया गया था। वहीं सदर प्रखंड के एक व्यक्ति और रामगढ़ के एक युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी ओर, 10 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1198 पहुंच चुकी है, जिसमें 1094 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार को 2246 लोगों का सैंपल लिया गया है।

chat bot
आपका साथी