शादी को लेकर हुआ विवाद तो चचेरे भाई की पत्नी का फोटो लगा बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट, बुरा अंजाम भुगतने की दी धमकी Dhanbad News

चचेरे भाई की पत्नी का फोटो लगा फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक ने हिना कुमारी के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनायी थी।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 07:00 PM (IST)
शादी को लेकर हुआ विवाद तो चचेरे भाई की पत्नी का फोटो लगा बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट, बुरा अंजाम भुगतने की दी धमकी Dhanbad News
शादी को लेकर हुआ विवाद तो चचेरे भाई की पत्नी का फोटो लगा बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट, बुरा अंजाम भुगतने की दी धमकी Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। चचेरे भाई की पत्नी का फोटो लगा फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामले में संलिप्तता की स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने मंगलवार को युवक सुरेश कुमार महथा (24 वर्षीय) को जेल भेज दिया। मामला सुदामडीह थाना क्षेत्र रिवर साइड की है। सुरेश ने अपने ही चचेरे भाई की पत्नी का फेसबुक पर फेक एकाउंट बनाकर पत्नी सहित पूरे परिवार को बुरे परिणाम भुगतने की बात लिखी थी। साथ ही दो लाख रुपये रंगदारी की भी मांग की थी।

इसकी शिकायत बीसीसीएल कर्मी प्रवीण कुमार महथा ने सुदामडीह थाना में 15 अक्टूबर 2019 को शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। सुदामडीह थाने की पुलिस ने मामले की जानकारी धनबाद साइबर पुलिस को दी। अनुसंधान के बाद धनबाद साइबर पुलिस और सुदामडीह पुलिस ने सोमवार की देर शाम चंदनकियारी के नरकेरा गांव स्थित घर पर छापेमारी कर सुरेश कुमार महथा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सुरेश ने मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है, जिसके बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया।

ये है पूरा मामला : प्रवीण ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात व्यक्ति हिना कुमारी के नाम की फेक फेसबुक आईडी बनाकर मेरी पत्नी की तस्वीर लगा दी है। इसके बाद मैसेंजर पर गंदी-गंदी बातें लिखकर भेजता है। उसने दो लाख रुपये रंगदारी की भी मांग की। पैसे नहीं देने पर पत्नी सहित पूरे परिवार को बुरे परिणाम की धमकी देने लगा। साथ ही किसी दूसरे या पुलिस को सूचना नहीं देने की ताकीद भी दी थी। 

शादी को लेकर हुआ विवाद : बताते हैं कि सुरेश महथा और प्रवीण महथा दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं। दोनों नरकेरा चंदनकियारी के रहने वाले हैं। परिजनों के विरोध के बाद भी प्रवीण ने शादी की तो यह बात सुरेश को नागवार गुजरी थी। उसने भाई को परेशान करना शुरू कर दिया। चचेरे भाई की पत्नी का फोटो लगाकर हिना नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बना सुरेश भाई के मैसेंजर पर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की।

chat bot
आपका साथी